MI Credit Loan Kaise Le : MI Credit से लोन कैसे ले पूरी जानकारी दोस्तों आज हम आपको लोन लेने के बारे में बताएंगे ! मेरे दोस्तों लोन सभी को लेने की जरूरत पड़ती है आज के जमाने में ऐसा कोई इंसान नहीं है ! जिसने लोन नहीं लिया हो सभी को लोन की आवश्यकता होती है क्योंकि दोस्तों लोन लेकर हम अपनी सभी आसनों की पूर्ति कर सकते हैं ! और हमारे द्वारा ली गई लोन राशि को हम अपने हिसाब से वापस आसानी से जमा करवा सकते हैं ! जिससे हमें जमा करवाने पर भी ज्यादा परेशानी नहीं होती है ! वह लोन लेकर हम अपनी जिंदगी रहन-सहन तरीके से जी सकते हैं ! और अपने बच्चों की शिक्षा भी अच्छे से अच्छे तरीके से करवा सकते हैं !
या हॉस्पिटल का खर्चा हो तो ! हम लोन लेकर ऐसे आपात स्थिति को आसानी से निपटा सकते हैं दोस्तों आज हम आपको जिस लोन एप के बारे में बताएंगे ! इस लोन एप आपको बिल्कुल आसानी से लोन प्रदान करेगा और आपके जरूरत के अनुसार लोन राशि आपको प्रदान करेगा ! हम आपको जिस लोन राशि के बारे में बताने जा रहे हैं वह लोन एप है एमआई क्रेडिट (Mi Credit) लोन !
हां दोस्तों एमआई(Mi Credit loan) क्रेडिट लोन एप से लोन लेकर आप अपनी सभी लोग जरूरतों को पूरी कर सकते हो ! हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि एम आइ क्रेडिट लोन एप से आप किस प्रकार लोन ले सकते हो ! एमआई क्रेडिट (Mi Credit)ऐप से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ! आपको एमआई क्रेडिट (Mi Credit) लोन एप से लोन लेने के लिए कितना ब्याज लगेगा ! इस एमआई क्रेडिट (Mi Credit) द्वारा ली गई लोन राशि को वापस कितने समय के अंदर जमा करवानी है ! यह पूरी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे !
Mi Credit loan क्या है?
- दोस्तों Mi Credit loan एक लोन एप है इस लोन एप के गूगल प्ले स्टोर पर 5000000 से भी ज्यादा डाउनलोड है ! से एमआई क्रेडिट लोन एप 20 मई 2019 को लांच हुआ था !
- इस ऐप के जरिए भारत में कई लोगों ने लोन लिया और अपनी जरूरतों को पूरी की ! Mi Credit आपको बिल्कुल आसान प्रक्रिया में लोन देगा और यह पूरा 100% ऑनलाइन और डिजिटल प्रोसेस लोन एप है !
- यह भी देखे – PhonePe Se Loan kese Lete Hain : फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है? – PhonePe Loan Apply Online
Mi Credit कितनी लोन राशि दे सकता है?
Mi Credit से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
Mi Credit से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है?
दोस्तों अगर आप इस कंपनी से लोन लेने वाले हैं ! तो आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि आप को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ने वाली है !
- दोस्तों Mi Credit loan लेने के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी है !
- इस कंपनी से लोन लेने के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी है !
- आपकी एक सेल्फी लेनी है जो आपको उपलोड करनी है !
- एड्रेस प्रूफ – जहा आप रहते है
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Mi Credit loan कितने समय मैं चुकाना पड़ेगा?
उदाहरण के लिए
- यह भी देखे – Dhani Loan Kaise Milega – Dhani Loan App
Mi Credit लोन के लिए आवेदन(apply) कैसे करें?
- Google Play Store से Mi Credit ऐप इंस्टॉल करें और फिर बाद में Mi अकाउंट या फोन नंबर के जरिए रजिस्टर कर लेना है !
- केवाईसी दस्तावेज (आईडी और पता प्रमाण) अपलोड कर देने है ! और ऑनलाइन सत्यापन के लिए आपकी पूरी डीटल्स भरे लेनदेन की सुविधा के लिए अपना बैंक खाता जोड़ें !
- फिर बाद में यह पूरी प्रोसेस होने के बाद अगर आप लोन लेने के योग्य होते हो तो आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है !
- ₹25,00,000 तक की लोन राशि आपके बैंक खाते में जल्दी से जल्दी डाल दी जाती है !
Mi Credit Custmor care number/helpline number
- Phone: 1800-258-6286
- Email: [email protected]
- पूरा पता: आर्किड ब्लॉक ई, ग्राउंड फ्लोर से चौथी मंजिल, एम्बेसी टेक विलेज, मराठाहल्ली, सरजापुरा आउटर रिंग रोड, बैंगलोर, कर्नाटक, भारत !
FAQ
Ans – ₹5000 और ज्यादा से ज्यादा ₹2500000 तक !
प्रश्न – एमआई क्रेडिट ब्याज दर कितना है?
Ans – 10% और ज्यादा से ज्यादा 36% तक !