PhonePe Se Loan kese Lete Hain फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है? PhonePe Loan Apply Online ! दोस्तों आज के इस महंगाई के जमाने में रुपयों की जरूरत सबको होती है ! हमारे पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए रुपयों की बहुत ही आवश्यक जरूरत होती है ! जैसे कि बच्चों की स्कूल फीस जमा करना,कॉलेज फीस जमा करना ! नए जमाने के हिसाब से रहन सहन के तरीके से अपना जीवन यापन करने के लिए भी रुपयों की बहुत आवश्यकता होती है ! तो ऐसे में मान लें कि हमारे पास इतने रुपए कहां से आए कि हमारी सब की सब जरूरते आसानी से पूरी हो जाए !
तो साथियों ऐसे में जब हमें रूपयो की जरूरत रहती है तो हम हमारे किसी दोस्त या रिश्तेदारों से उधार पैसे मांगने के बारे में सोचते हैं ! और जब हम उनसे उधार पैसे मांगते हैं ! अगर वह पेसो के लिए मना कर दे तो हम वापस मायूस होकर लौट जाते हैं !
साथियों ऑनलाइन लोन लेने की हम लोन लेकर हमारे परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं ! और जितने रुपयों का हमें लोन चाहिए हम ले सकते हैं और वापस आसान किस्तों में चुका भी सकते हैं ! मान लें कि हमारी सैलरी ₹25000 हैं तो इतने रुपए तो महीना खत्म होते-होते खर्च हो जाते हैं तो बात रहती है ! अब हमारी जरूरत है कैसे पूरी की जाए तो दोस्तों आइए चलते हैं ! हम आपको बताते हैं PhonePe से ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है ! और PhonePe पर कितना ब्याज लगता है और वापस कितने समय में हमें लोन चुकाना पड़ता है ! वह किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होती है इसकी जानकारी हम आपको पूरे विस्तार पूर्वक देंगे !
फोनपे क्या है? ( What is PhonePe? ) PhonePe Loan Apply Online in hindi
दोस्तों आजकल phonpeके बारे में कौन नहीं जानता सब जानते हैं phonpe का सब इस्तेमाल करते हैं ! phonpe का उपयोग हम बिजली बिल, पैसे का लेन देन phonpe से कर सकते हैं और phonpe में UPI सिस्टम है जो बहुत ही आसान लेन-देन का तरीका है ! दोस्तों Phonepe एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है जिससे हम रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं phonepe एप्लीकेशन ने आज तक ! 140 से भी ज्यादा बैंकों से अपनी साझेदारी की है और एक बात यह भी है ! कि फोन पर के गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है !
Phonepe लोन कैसे मिलता है? (How to get Phonepe loan?)
दोस्तों अब बात करते हैं phonpe से लोन कैसे मिलता है तो मैं आपको बता दूं कि phonpe लोन कभी नहीं देता है ! तो अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह क्या हो गया फोन पर लोन नहीं देता है तुमने यह जानकारी क्यों दी तो ! साथियों आपको बता दूं कि phonpe ने flipcart से साझेदारी कर रखी है फोन पर लोन देता है ! पर वह क्लिप कार्ड के जरिए हमें लोन देता है !
यह भी देखे – Paytam personal loan / Paytam loan / Paytam loan Kese Le
Phonpe से कितने रुपए तक का लोन मिल सकेगा? (How much loan can I get from Phonpe?)
दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन या फिर लोन कंपनी से लोन लेने से पहले यह पूरी तरह जान ले ! कि इस कंपनी से हमें लोन लेने के बाद हमारी रुपयों की जरूरत पूरी हो जाएगी ! या नहीं कभी कबार ऐसा हो जाता है कि हम लोग ले लेते हैं ! लेकिन हमारी रुपयों की जरूरत पूरी नहीं हो पाती क्योंकि वह लोन राशि कम होती है तो बात करते हैं phonepe loan से लोन पर में कितने रुपए मिलेंगे ! phonepe से लोन लेने पर हमें कम से कम ₹5000 से लेकर 500000 का लोन बिलकुल आसानी से मिल जाता है !
Phonepe से लोन कितने समय तक मिलता है?
दोस्तों किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन या लोन कंपनी से लोन लेने से पहले यह जांच कर लेगी ! हमें यह लोन वापस कितने समय बाद जमा करवाना पड़ेगा तो बात करते हैं ! phonepe से लोन लेने के बाद वापस जमा हमें कम से कम 4 महीने और ज्यादा से ज्यादा 12 महीने के अंदर अंदर वापस लोन चुकाना पड़ता है ! और इस लोन की विशेष और खास बात यह है कि इस लोन पर हमें 45 दिन तक ब्याज फ्री मिलता है 45 दिन का ब्याज हमें नहीं लगता है !
PhonePe Loan Customer Care Number – Phone number- 080-68727374 (PhonePe Loan Apply Online)
- उदाहरण
दोस्तों ऐसा मान लो कि हमने phonpe से ₹10000 का लोन लिया है 18% की ब्याज दर लगती है ! तो हमें 12 महीनों के अंदर ₹10450 वापस चुकाने पड़ते हैं !
यह भी देखे – ICICI बैंक / ICICI Bank Loan / ICICI Bank Se Loan kese Le
Phonpe EMI लोन? (Phone EMI Loan?)
दोस्तों आपके मन में यह बात तो आ ही रही होगी कि PHONPE EMI लोन देता है या नहीं तो साथियों मैं आपको बता देता हूं ! कि Phonepe जो लोन देता है वह एक प्रकार से EMI लोन ही है जिसे हम बिलकुल आसानी से वापस चूका सकते हैं !
Phonepe लोन के फीचर्स क्या क्या है? (What are the features of Phonepe Loan?)
- Phonpe एप्लीकेशन हमें बिल्कुल ब्याज मुक्त लोन राशि देती है !
- यह लोन बिल्कुल 100% ऑनलाइन लोगों ने हमें यह लोन लेने के लिए कहीं पर भी जाना नहीं पड़ता है !
- यह लोन एप्लीकेशन हमें बिल्कुल ही कम दस्तावेजों पर लोन प्रदान करती है !
Phonepe से ही लोन क्यों लें? (Why take a loan from Phonepe only?)
दोस्तों PhonePe Loan Apply Online इस लिए ले क्योकि यह हमें बहुत ज्यादा अमाउंट प्रदान करता है
- एप्लीकेशन हमें बिल्कुल ब्याज मुक्त लोन प्रदान करती है !
- यह लो हमें बहुत ज्यादा समय के लिए प्रदान करता है !
- बिल्कुल 100% ऑनलाइन लोगों ने यह लोन लेने के लिए हमें कहीं पर भी जाना नहीं पड़ता !
- Phonpe loan एप्लीकेशन में से लोन लेने पर लोन राज्य सीधा हमारे अकाउंट में आती है !
- यह हमें बिल्कुल ही कम दस्तावेजों पर लोन देता है !
- यह हमे EMI लोन देता है !
PHONEPE से लोन लेने के लिए Eligibility?
दोस्तों आपको बतादे की PhonePe Loan Apply Onlineलेने के लिए क्या क्या Eligibility होनी चाहिए –
- भारत का नागरिक होना चाहीए
- उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58वर्ष होनी चाहीए
- हर महीने की कमाई का source होना चाहीए
- phonepeसे लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- Id Proof ( PAN CARD, ADHAAR CARD, PASSPORT, VOTER CARD)
- Address Proof के लिए हम अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड दे सकते है !
Phonepe लोन कैसे ले? (How to take Phonepe Loan?)
दोस्तों PhonePe एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको इन स्टेपो को फोलो करना पड़ेगा –
- पहले आपको PhonePe एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेनी है
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है
- फिर अपना बैंक खाता फ़ोन पे में जोड़ देना है
- बाद में एक ओर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा
- Flipcart एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है ! आपको इस को भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है जिस नंबर से आपने Phonepe में रजिस्टर क्या है !
- आपको अपनी flipcart एप्लीकेशन को खोल लेना है
- अब आपको flipcart pe latter को चालू कर लेना है बाद में अपने पूरे दस्तावेज इसमें अपलोड कर देने है !
- इसके बाद आपको एक limit मिलेगी
- उसके बाद आपको phonepe एप्लीकेशन को खोल लेना है
- मेरे दोस्तों अब फ़ोन पे में जाकर My Money पर click करना है
- मेरे दोस्तों अब आप इस लोन अमाउंट का उपयोग कर सकते हो
आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना कि फोन पर से लोन कैसे लिया जाता है ! और फोन पर से लोन लेने के लिए हमें किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ! इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए हमें किन किन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है ! आपने हमारी पोस्ट को इतना मन लगाकर पढ़ो इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद !
आप लोगों को हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर जरूर करें
यह भी देखे –
7 thoughts on “PhonePe Se Loan kese Lete Hain : फ़ोन पे लोन कैसे मिलता है? – PhonePe Loan Apply Online”